सिद्धार्थनगर: डॉ प्रदीप कुमार पांडेय उपाध्यक्ष बने
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु एवं सम्बद्ध महाविद्यालय का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश प्रभारी महेंद्र के द्वारा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार पांडेय को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
उपाध्यक्ष नियुक्त होने के उपरांत डॉक्टर प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि शैक्षिक महासंघ के माध्यम से न केवल सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालयों में बल्कि संपूर्ण प्रदेश में शैक्षिक परिसरों में पठन-पाठन का और वेहतर वातावरण सृजित करने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल उद्देश्य को क्रियान्वित करने में संघ निरंतर अपना योगदान देगा। इसी के साथ साथ शिक्षकों के हितों के लिए संघ निरंतर काम करता रहा है भविष्य में भी इस दिशा में सक्रिय प्रयास रहेगा। डॉ प्रदीप पांडे के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर अधिष्ठाता कला संकाय प्रो हरीश कुमार शर्मा डॉ सत्येंद्र दुबे नीता यादव डॉ जय सिंह यादव मयंक कुशवाहा संतोष सिंह डॉ अरविंद रावत डॉ शरदेंदु सहित शिक्षकों ने हर्ष वक्त किया है।