गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पशुओं को होने वाली संक्रामक विषाणुजनित बीमारी-डॉ बलराम चौरसिया

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। एफ एम डी, या, खुरपका मुहपका पशुओं को होने वाली संक्रामक विषाणुजनित बीमारी है। इस बात की जानकारी पशुचिकित्साधिकारी जोगिया डॉ बलराम चौरसिया ने हडकौली, अहणी में पशु टीकाकरण शिविर में दी। बताया कि इस रोग से ग्रसित पशु को तेज बुखार, मुंह व खुर के ऊपर छाले पड जाते हैं। पीडित पशु खाने पीने व चलने फिरने अक्षम हो जाता है। लक्षण मिलते ही पशु चिकित्सक की परामशॅ से उपचार कराने से फायदा मिलता है। बचाव के लिए खुरपका मुहपका रोग निरोधक टीकाकरण कराना आवश्यक होता है।

डॉ चौरसिया ने बताया कि एफ एम डी से बचाव का टीकाकरण कराया जा रहा है। जोगिया क्षेत्र के जोगिया, लखनापार, हरैॅया, नगरा, उदयपुर, टिकरिया, मजिगंवा, महुआ, ककरही, भुतहिया, गंगवल, नादेपार, सोनौरा, कडजहवा, दोहनी, अहणी,आदि ग्रामों में। 6200 पशुओं में सुरक्षात्मक टीकाकरण किया जा चुका है। शिविर में 42 पशुओ में खुरपका मुंहपका रोग निरोधक टीकाकरण एवं पशु स्वास्थ्य संबंधित औषधि का वितरण निःशुल्क किया गया। मौके पर रमजान, जाहिदा, नाजमा, शकील, तजीमुन, रेहाना, रोशनजहां, चिनगुद व रामू सहित तमाम पशुपालक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button