गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : रिंग बांध महथाकटान पर उदासीन बने हैं जिम्मेदार अधिकारी

तहसील प्रशासन व नहर सिंचाई विभाग ने खींचा हाथ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बाणगंगा नदी तट किनारे स्थित महथा बाजार गावं के पश्चिमी दक्षिणी छोर पर तीन दिन पहले बाणगंगा नदी में आये बाढ़ से तटबंध का कुछ हिस्सा कटकर नदी में विलीन हो गया। तटबंध को सुरक्षित व मरम्मत के लिए विधायक विनय वर्मा ने उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ को जानकारी देकर बांध कटान स्थल को ठीक कराने के लिये कहा। दो दिन पहले एसडीएम ने कटान स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण भी किया। गावं के लोग पेड़ की डाली काटकर कटान स्थल पर डाल दिए और पानी कम होने का इंतजार करने लगे।

तीसरे दिन पानी नदी में कम हुआ लेकिन कटान स्थल की समस्या बरकरार है। महथा,लेदवा, गजहड़ा, बौढ़ारी, मड़वा, नहरी सहित आसपास के ग्रामीणों को डर है कि अचानक बाणगंगा नदी में अगर फिर बाढ़ आया तो पूरा बांध कट भी सकता है। जिम्मेदार लोगों की उदासीनता से लोग परेशान हैं।इस संबंध मे एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्र भान सिंह ने कटान स्थल का दौरा किया उन्होंने नहर सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि बांध पर मिट्टी बोल्डर डालकर सुरक्षित किया जाए इसपर नहर सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह हमारे विभाग में नहीं है।

Related Articles

Back to top button