गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : छुट्टा पशुओं से किसानो का हो रहा नुकसान

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। नगर क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड नंबर 03 माधुरी में छुट्टा पशु से किसानों के गेहूं का फसल नुकसान हो रहा है। माधुरी के निवासी मुंशी रविवार को अपने गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे। उनका कहना है कि ठंडक का दिन है और खेत की रखवाली करना पड़ता है। गेहूं के फसल की सिंचाई कर रहे है ज्यादा संख्या में छुट्टा पशु पहुंचकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। उनको भगाया जाता है फिर खेत में आ जाते है।

गेहूं के फसल में पानी चलने के कारण पशु के पैर का निशान खेतो में पड़ जा रहा और फसल मिट्टी में दब जा रहे है। मुंशी ने छुट्टा पशु को पकड़वाने की मांग की है। गेहूं की सिंचाई कर रहे हिमांशु ने बताया कि प्रतिदिन छुट्टा पशु खेत में आते है जब नजर पड़ती है तो खेत में आकर पशु को भगाया जाता है। हिमांशु ने बताया कि अभी गेहूं के फसल बहुत छोटे छोटे है ।पशु फसल को चर लेते है और फसलें कुछ उखड़ जाते है जिससे बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हिमांशु ने कहा कि छुट्टा पशु को पकड़वाकर गौशाला में भेजवाया जाय जिससे फसल सुरक्षित रह सके। ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों का फसल नुकसान नहीं होगा छुट्टा पशु को पकड़वाकर गौशाला में भेजवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button