गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़

बलहा/बहराइच : नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने ग्रामीणों से पौधे लगाकर उसकी रक्षा करने का किया आह्वान

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलहा/बहराइच। मेरी माँ अमृत वन उत्सव के उपलक्ष्य में चार हजार पौधों का रोपण किया गया जिसमें भिन्न भिन्न प्रकार पौधे रोपित किये गए इस क्षेत्र के लिए यह अमृत वन पर्यावरण की दृष्टि से भी एक अहम भूमिका निभाएगा इसमें फलदार वृक्ष भी लगाए गए हैं जिससे इस वन की सुंदरता देखते ही बनेगी इस क्षेत्र के लिए यह एक उपहार स्वरूप वन होगा। शुक्रवार को विकासखंड बलहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा अगैय्या में विकास खंड बलहा द्वारा एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ने आम का पौध रोपण कर की। नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने ग्रामीणों से पौधे लगाकर उसकी रक्षा करने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी बलहा सन्दीप कुमार ने बताया कि एक पौधा मां के नाम के तहत कार्यक्रम की शुरुआत कर अमृत वन लगाया गया है। पौधों की सुरक्षा के लिए वायर फेंसिंग लगाई गई है इसके साथ पौधों की सिंचाई के लिए बोरिंग की व्यवस्था की गई है। भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष कृपाराम वर्मा ने कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण का शुद्ध रहना आवश्यक है पर्यावरण तभी स्वच्छ रहेगा जब धारा हरी भरी रहेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा ने कहा कि वृक्ष प्रकृति द्वारा हम सभी को प्रदत्त एक अनुपम उपहार है। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में नानपारा विधायक राम निवास वर्मा सहित ब्लाक प्रमुख विजय कुमार वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार सहायक पंचायत विकास अधिकारी प.राजेश चौधरी एपीओ अनिल तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र यादव आशीष शर्मा मिथिलेश यादव ग्राम विकास अधिकारी राम नारायण मौर्य प्रधान परसा अगैय्या मैकूलाल लाल वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button