गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय नें जरहा मेलें में नि शुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन, बीजपुर/सोनभद्र

प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने जरहा मेले में निशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन

समाज सेवी राजेश केशरी की पहल हर प्यासे इन्शान को गुड़ बताशा और शुद्ध जल

बीजपुर(सोनभद्र)क्षेत्र के प्रबुद्धजन और समाजसेवी आमजन जरूरत मंद के बीच अगर आगे हाथ बढ़ाएं तो हर वह मंजिल आसान हो जाती है जिसके लिए इकलौता इन्शान कोशिश करते तक कर हार मान लेता है। ऐसे ही जरहा गाँव स्थित अजीरेश्वर धाम पर लगने वाले विशाल मेले सहित गाँवो में शादी विवाह कर्म कांड मुंडन संस्कार अन्नप्रासन सहित हर उस कार्यक्रम में निशुल्क पेयजल की सुविधा पहुँचने वाले चेतवा निवासी राजेश केशरी वर्तमान समय लोगों के जेहन में रचे बसे हैं। समाजसेवी राजेश केशरी ठंड के मौषम में चट्टी चौराहे पर निशुल्क अलाव भी जलवाते है इनकी ओर से जरूरत मंद लोगों में गर्म वस्त्र का वितरण भी किया गया था। शुक्रवार को जरहा अजीरेश्वर धाम पर मेले में निशुल्क प्याऊ का स्टाल लगाया गया गुड़ बताशा के साथ प्यासे मेला प्रेमियों को दिन भर पानी पिलाया गया। मेले में सुबह निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर पंकज पांडेय ने फीता काट कर किया और निशुल्क प्याऊ संचालन की प्रशंसा की। इसके बाद हर प्यासे को बुला कर पानी पिला कर गला तर कराने का कार्यक्रम चलता रहा। केशरी जी के इस विशेष अभियान की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button