15000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों ने जनवरी में इंक्रीमेंट लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन

बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बरेली की टीम ने 15000 शिक्षक भर्ती के इंक्रीमेंट को लेकर लेखाधिकारी को संबोधित ज्ञापन लेखा कार्यालय में लेखाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक को रिसीव कराया एवं फोन पर वार्ता करके लेखाधिकारी को पूरे मामले के बारे में भी बताया। संगठन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने बताया कि 15000 शिक्षक भर्ती में हम लोगों को लेटर 28 जून 2016 को मिले थे, लेकिन एक जुलाई को ईद की छुट्टी थी जिसके कारण हम लोगों ने फिर 2 जुलाई को विद्यालय ज्वाइन किया था। इस कारण हमें इंक्रीमेंट जुलाई 2017 में मिल रहा है, जबकि मिलना जनवरी 2017 से चाहिए था।अगर एक जुलाई को राजपत्रित अवकाश नहीं होता तो हम सभी शिक्षक 1 जुलाई 2016 को ही विद्यालय ज्वाइन करते। इसको लेकर हमने कोर्ट केस भी किया था। जिसमें कोर्ट के आदेशानुसार हम लोगों की, बेसिक शिक्षा निदेशक एवं तत्कालीन बीएसए की निदेशक कार्यालय लखनऊ में एक साथ वार्ता भी हुई थी। निदेशक ने उस समय कहा था कि प्रदेश के एक भी जिले में एक जनवरी को इंक्रीमेंट मिलेगा तो आप लोगों को भी मिलेगा। इसको लेकर अब संत कबीर नगर और गोरखपुर में आदेश हो गया है, जनपद बरेली में भी जल्द से जल्द जनवरी से इंक्रीमेंट का आदेश जारी किया जाए। वही जिला महामंत्री विनोद कुमार ने लंबे समय से लेखाकार्यलय में पेंडिंग एरियर को भी जल्द से जल्द निकालने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार, रोहित सिंह, हेमंत सिंह, अनिल गंगवार, दिग्विजय सिंह, राहुल पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।