गोरखपुर : विधानसभा में शव यात्रा के लिए बैकुंठ रथ की शुभारंभ
अब अंतिम यात्रा भी लग्जरी गाड़ी में
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। विकासखंड गोला क्षेत्र के धौरहरा ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे की ओर से गोरखपुर जिले में चिल्लूपार क्षेत्र के लिए पहली बार शव को ले जाने के लिए बैकुंठ रथ वाहन उपलब्ध करवाया गया है। बुधवार शाम को कस्बे के गोपालपुर में आयोजित समारोह में प्रणाम चिल्लूपार रामेश्वर दुबे परिवार की ओर से यह बैकुंठ रथ,वाहन चिल्लूपार के लोगों को दुख की घड़ी के लिए भेंट किया गया। बैकुंठ रथ करीब 15 दिनों तक विधानसभा क्षेत्र के गांव और गलियों में भ्रमण करेगी ग्राम प्रधान धौरहरा रामेश्वर दुबे ने बताया कि इस वाहन की सुविधा लोगों को दुख की घड़ी में आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध रहेगी। अंतिम यात्रा देखकर बुरा लगता था।
बालू ढोने वाले ट्रेकर शवों को मुक्ति धाम लेकर जाते थे। क्या जिंदगी के बाद ऐसी स्थिति। देखा, सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है। फिर खुद इसकी शुरुआत कर डाली। जरूरतमंदों को निशुल्क वाहन की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। अंतिम यात्रा का गाड़ी पूरी तरह से एयर कंडीशनर है वातानुकूलित अंतिम यात्रा शव रखने का उचित स्थान, बैठने की व्यवस्था, साफ ,सुथरी पूजा के लिए उचित स्थान, लग्जरी गाड़ियों की तरह बनाया गया है इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि तारकेश्वर दुबे अन्य सभी उपस्थित रहे।