बलरामपुर : कारीगरों द्वारा 55 ट्रेडों में आवेदन कर पंजीकरण कराया गया- सहायक श्रमायुक्त
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। जनपद के श्रम विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाली योजनाओं में विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अनेक ट्रेडों में जनपद के कामगारों को प्रशिक्षण आदि देने को लेकर विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त, 2023 का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पी०एम० विश्वकर्मा योजना की घोषणा कर देश के परम्परागत 18 ट्रेडो से जुड़े कारीगरों एवं शिल्पकारों (जैसे-बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले ताला बनाने वाले, मूर्तिकार/स्टोन कारवर/स्टोन ब्रेकर, स्वर्णकार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी/ चटाई/क्वायर बुनने वाले, झाडू बनाने वाले, गुड़िया एवं खिलौना बनाने वाले, नाई, माला बनाने वाले, धोबी, मछली एवं जाल बनाने वाले इत्यादि को विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्धि, टूलकिट इंसेंटिव, कोलेट्रेल फ्री ऋण, डिजिटेल भुगतान हेतु प्रोत्साहन एवं विपणन सहायता प्रदान करने का प्राविधान हैं।
उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थी की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो। आवेदक द्वारा लाभ प्राप्त करने हेतु अपने नजदीकी सेवा केन्द्र के माध्यम से किसी एक सदस्य द्वारा किसी एक ट्रेड में पंजीकरण कराया जा सकता है तथा सम्बन्धित ट्रेड में लाभार्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, जिसके उपरान्त लाभार्थी को रू0-15,000/-का ई-वाउचर दिया जायेगा, जिससे लाभार्थी अपने ट्रेड के टूलकिट को खरीद सकेगा। टूलकिट प्राप्त कर रोजगार प्रारम्भ करने वाले लाभार्थी को इच्छुक होने पर रू0 1.00 लाख का ऋण 05 प्रतिशत व्याज पर बगैर गारण्टी के बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। प्रथम चरण में लिये गये ऋण को। चुका देने पर लाभार्थी को। हेतु 15 दिन/120 घण्टे का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा और पुनः इच्छुक होने पर लाभार्थी को इच्छुक होने पर रू० 2.00 लाख का ऋण 05 प्रतिशत ब्याज पर बगैर गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा। पंजीकरण कराने हेतु सम्बन्धित श्रमिक को 01 फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ई-कार्ड की छायाप्रति/श्रमिक कार्ड की छायाप्रति के साथ किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराकर हितलाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि 13.09.2023 को श्रम विभाग कार्यालय में उपस्थित होकर 55 कारीगरों द्वारा पंजीकरण हेतु आवेदन किया गया। 18 ट्रेडों में कार्य करने वाले कारीगरों से अपील है कि उक्त योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक विश्वमकर्मा योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराकर हितलाभ प्राप्त करें एवं किसी प्रकार की सहायता हेतु कार्यालय सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, नील पैलेस रोड सिविल लाइन, बलरामपुर में उपस्थित होकर अपने समस्या का समाधान करा सकते है।