सिद्धार्थनगर : रेप की घटना से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया, स्थिति तनावपूर्ण,सड़क पर उतरे लोग
मासूम संग रेप के मामले को लेकर बढ़नी कस्बे में तनाव, आरोपी को फांसी देने की मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।बढ़नी कस्बे के एक वार्ड में 03 अक्तूबर की शाम 09 वर्षीय मासूम संग रेप की घटना से नाराज एक पक्ष के लोग रविवार को सड़क पर उतर आयें। उन्होंने आरोपित को फांसी की सजा व उसके घर को बुलडोजर से गिराने की मांग करते हुए दुकान बन्द कराने लगे। दुकान बन्द कराने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गयें। इस दौरान एक युवक ने पत्थरबाजी कर दी। इससे मामला बिगड़ गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। कस्बे में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल 03 अक्तूबर की शाम कस्बे के एक वार्ड की 09 वर्षीय मासूम बच्ची संग उसी वार्ड के एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने रेप कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में केस दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं रविवार को घटना से नाराज एक पक्ष के लोग सड़क पर उतर आयें। उन्होंने आरोपित को फांसी की सजा व उसके घर को बुलडोजर से गिराने की मांग करते हुए दुकान बंद कराने लगे। कस्बे कस्बे के माल गोदाम रोड, राम जानकी मंदिर रोड, बस स्टॉप व चट्टी बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बन्द कर उनको समर्थन दिया।
इसके लोग दुकान बन्द कराते हुए गोला बाजार में पहुंचे। यहां एक दुकान खुली देख बंद कराने वाले लोग अक्रोशित हो गए और दुकान बंद करने को लेकर नारेबाजी करने लगे। इसको लेकर दुकानदार से बहस होने लगी। मामला बढ़ता देख दुकानदार के समर्थन में भी दूसरे पक्ष के कई लोग आ गए और दोनों पक्ष आमने सामने हो गया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों के लोग लामबंद होने लगे। इसी दौरान कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर गली में दुकान बंद करा रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के कुछ युवक ईंट-पत्थर फेंक निकल पड़े। एक युवक के हाथ में तलवार भी दिखी। मामले की जानकारी होते ही एएसपी सिद्धार्थ, एसडीएम व तहसीलदार पुलिस टीम के साथ अगला मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बाजार बंद करा रहे पक्ष ने एक घर के छत से पत्थरबाजी का आरोप लगाते हुए उस घर में पत्थरबाजी करने वालों की छिपे होने की बात करते हुए उन्हें प्रशासन से उन्हें घर से बाहर निकालने की बात करने लगे और सड़कों पर नारेबाजी करने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला बेकाबू होते देख लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर काबू पाया। फिलहाल घटना को लेकर बढ़नी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कस्बे के संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयीं है। बढ़नी कस्बे के एक पक्ष के लोगों ने रविवार को माल गोदाम तिराहे पर एकत्र होकर बढ़नी की बेटी को न्याय दो, बलात्कारी को फांसी दो के नारे लगायें और थानाध्यक्ष ढेबरुआ सन्तोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपित को फांसी देने और उसके घर की पैमाइश कराकर बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि, व्यापारी नेता प्रदीप कमलापुरी, विनीत कमलापुरी, गणेश अग्रहरि, सचिन गोयल, अजय जायसवाल, विजय पाण्डेय, ध्रुव चतुर्वेदी, मनोज गोयल आदि लोग मौजूद रहें। वहीं इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ ने बताया कि बढ़नी कस्बे में 03 अक्तूबर की शाम हुई घटना में तत्काल केस दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसी आरोपित को फांसी देने व उसके घर को गिराने की मांग को लेकर कुछ लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर वापस लौटते समय कुछ दुकानों को बन्द कराने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात को नियन्त्रण किया। वर्तमान में शान्ति व्यवस्था कायम है। मौके पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयीं है।