गोरखपुर : सफाईकर्मियों ने सफाई कार्य रोककर दिया कार्यलय पर धरना
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। गोला तहसील मुख्यालय का नगर पंचायत गोला के समस्त संविदा सफाईकर्मी सोमवार को तहसीलगोला मुख्यालय पहुच कर तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला को ज्ञापन देने के बाद मंगलवार को नगर पंचायत में सफाई कार्य से विरत होकर नगर पंचायत कार्यालय पर धरना पर बैठ गए।
सफाई कर्मियों का कहना है कि अधिशासी अधिकारी गोला द्वारा किये जा रहे मनमाने पर रवैये से क्षुब्ध होकर हमलोग धरने पर बैठे है जब हम लोगो के समस्या का निदान नही होगा तब तक कार्य से विरत रहकर धरना चालू रहेगा। नगर पंचायत गोला में सफाई कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ठेके पद्धति पर संविदा सफाई कर्मीयो की तैनाती की गई है जो नगर पंचायत गोला सहित समाहित गाँवो में पहुच कर सुबह झाड़ू मारकर साफ सफाई कार्य करते है। नगर पंचायत गोला के संविदा सफाई कर्मियों ने अधिशासी अधिकारी के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर भारी संख्या में सोमवार को तहसील गोला मुख्यालय पर पहुच कर एक ज्ञापन तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला को दिया था। ज्ञापन में लिखा था कि हम सभी लोगो की तैनाती संविदा सफाई कर्मी के रूप में नगर पंचायत गोला में है। हम सभी लोग नियमित सफाई कार्य करते है। हम लोगों से पूरे महीने कार्य लिया जाता है कोई अवकाश नही मिलता है। हम लोगो के वेतन से पी एफ़ की कटौती की जाती है ।लेकिन कितना कटौती किया गया इसका कोई प्रमाण हम लोगो को नही मिलता है। अधिशासी अधिकारी से पूछने पर वह कहते है कि नौकरी से त्यागपत्र दे दो। नौकरी करने की कोई आवश्यकता नही है। तहसीलदार गोला ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन मंगलवार को सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य बाधित कर अपनीमांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक हम लोगो की समस्या का समाधान नही होगा तब तक धरना जारी रहेगा। इस प्रकरण पर जब अधिशासी अधिकारी से राघवेन्द्र प्रताप से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार से बार्ता हुई है मार्च तक संविदा सफाई कर्मियों के समस्या का समाधान हो जाएगा । इस प्रकरण पर ए डी एम प्रशासन डा पुरुषोत्तम दास गुप्ता का कहना है कि यह प्रकरण मेरी सज्ञान में नही है। हम बराबर तहसील गोला मुख्यालय व नगरपंचायत गोला कार्यालय पर जाते है। लेकिन इस तरह की समस्या मेरे सामने नही आयी। अगर सफाई कर्मियों के सामने कोई समस्या है तो मुझे अवगत कराना चाहिए था। नगर पंचायत गोला में सफाई कर्मी ठेकेदार द्वारा रखे गए है। सारी जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। हम ठेकेदार से बार्ता कर पूछते है। और समस्या का समाधान करवाते है।