बस्ती : राजन इंटरनेशनल एकेडमी में फैंसी ड्रेस व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
नौनिहालों ने भारतीय संस्कृति के परंपराओं को प्रदर्शित करते फैशन को मंच पर शानदार ढंग से उकेरा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। राजन इंटरनेशनल के प्रांगण में गुरुवार को फैंसी ड्रेस व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा एक तक के नौनिहालों ने शिरकत किया। अपने परिधानों से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भारतीय संस्कृति की परंपरा के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया। कुछ बच्चों ने जहां अपने परिधानों से भगवान राम, भगवान कृष्ण, राधा, हनुमान, भारत माता की छवि को प्रदर्शित किया तो वहीं कुछ बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर व पुलिस ऑफिसर की ड्रेस धारण करके फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विविध स्वरूपों का प्रदर्शन करके चार चांद लगा दिया। नर्सरी क्लास के छात्रों ने प्रकृति और भारतीय एकता का संदेश देते परिधानों को धारण करके जहां मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया वहीं एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने देवी-देवताओं के परिधान धारण कर प्राचीन भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को जीवंत किया।
नौनिहालों की शानदार प्रस्तुतियों को देख भाव विभोर हुए प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि छोटी सी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि परिधान व्यक्ति के भीतर छिपे उसके व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से नौनिहालों को भविष्य में बड़ी प्रतियोगिताओं में शिरकत करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने कहा कि अभिभावकों ने जिस तरह से अपने बच्चों को सजाकर विद्यालय को आच्छादित किया है उसके लिए विद्यालय परिवार सभी अभिभावकों के प्रति अपना आभार प्रकट करके उनके भरोसे को मजबूत बनाने के प्रति समर्पित है।
विद्यालय के कार्यकारी निदेशक डॉ संजीव पाण्डेय ने इस शानदार कार्यक्रम के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, पुनीता त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योयी, अरुण, शहनाज़, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, अंकिता पांडेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, मीज़ना, प्रगति खबास, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, प्रमोद तिवारी पिंटू, तरुण पांडेय, अखिलेश कुमार, शिवांश उपाध्याय, आकांक्षा श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम, आदि रहे।