अम्बेडकरनगर : वरासत के दौरान फर्जीवाड़ा कर लेखपाल ने दर्ज कर दी दूसरे के नाम जमीन-निलंबित
दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील अन्तर्गत भभौरा गांव के लेखपाल को एसडीएम नें निलंबित कर दिया। लेखपाल पर जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर उसकी जमीन को दूसरे के नाम करने का दोषी पाया गया, जिसके बाद उसके निलंबन की कार्रवाई की गई। वहीं मामला सामने आने पर एसडीएम ने वरासत को निरस्त कर पूर्ववत भूमि संबंधित के नाम दर्ज करने का आदेश दिया है। वरासत के दौरान फर्जीवाड़ा कर लेखपाल ने दर्ज कर दी दूसरे के नाम जमीन आलापुर तहसील क्षेत्र के भभौरा गांव मे सुरेंद्र उपाध्याय नाम के दो व्यक्ति थे। इनमें से मुंबई में रह रहे एक सुरेंद्र का बीते दिनों वहीं निधन हो गया। उनके पुत्रों रवि व योगेश ने वरासत दर्ज करने के लिए आवेदन किया।
तमाम कोशिशों के बाद वरासत तो रवि व योगेश के नाम आ गई, लेकिन दिवंगत सुरेंद्र की बजाए गांव में रह रहे जीवित सुरेंद्र की खतौनी पर रवि व योगेश का नाम चढ़ गया। इसमें जीवित सुरेंद्र को ही मृत दिखा दिया गया। इसकी जानकारी होने पर जीवित सुरेंद्र ने तहसील में अपनी शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर सुरेंद्र ने इस पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू की। जांच में दोषी पाए जाने पर एसडीएम सुभाष सिंह ने लेखपाल अजय वर्मा को निलंबित कर दिया है। साथ ही वरासत को निरस्त कर फिर से कागजी गड़बड़ी दुरुस्त करने के आदेश दिया है।