गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : प्रतिमाएं नदी में विसर्जित नही होंगी-एसडीएम

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। इस साल प्रतिमाएं नदी में विसर्जित नही होंगी, प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नदी के किनारे खुदाई करके उसमें मूर्तियों का विसर्जन होगा। उपजिलाधिकारी एवं सीओ ने किया रामलीला बाग में होने वाले मेला परिसर का निरीक्षण कर रहे थे वही साफ सफाई को लेकर भी निर्देश दिए है और उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि हर साल लगने वाला दशहरा मेला में कोई भी कमियां न रहे और इसी बीच में रेलवे लाइन भी दौड़ी है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से बैरिकेटिंग में जुड़ गई जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या न हो आराम से मेले का आनंद उठा सके।

एसडीएम प्रदीप यादव ने कहा कि उसका राजा पयोहारी आश्रम के पास नदी के किनारे माता दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए खुदाई करके वैकल्पिक व्यवस्था बनाया जा रहा है। इस वर्ष सभी मूर्तिया यही विसर्जित होंगी। क्षेत्र की दुर्गा पूजा में स्थापित प्रतिमाएं नदी में विसर्जित नही होंगी। जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसी बीच क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा, अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र यादव और थाना प्रभारी राजेश तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल रामकरन गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता आदि रहे।

Related Articles

Back to top button