गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : दुलार कार्यक्रम से बच्चों का होगा बहुमुखी विकास- निर्भय सिंह

दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया/सिद्धार्थनगर। बाल विकास परियोजना कार्यालय, जोगिया में दुलार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आगनबाड़ी कार्यकत्रीयों का एक दिवसीय अभिमुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्भय सिंह ने कार्यक्रम के अवधारणा को बताते हुए सभी को स्वास्थ्य एवं पोषण तथा कुपोषित बच्चो एवं गृह भ्रमण की जानकारी देते हुए अति कुपोषित बच्चों के देख भाल के विषय में जानकारी दी। सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की दुलार कार्यक्रम से बच्चों का बहुमुखी विकास होगा सभी लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।

दुलार कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से गाँधी फेलो प्रीति गौतम ने बताया की शून्य से छः वर्ष के बच्चों के घर घर जा कर हेल्प लाइन नम्बर 08068971703 मिसकाल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद साप्ताह मे चार बार फोन के माध्यम से उन्हे पोषण, स्वास्थ्य, प्रारम्भिक शिक्षा, सुरक्षा और बचाव के विषय में जागरूक किया जायेगा इस दौरान गाँधी फेलो मधु गुप्ता द्वारा दुलार कार्यक्रम के तहत बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक विकास पर ज्यादा जोर देने की बात की गई एवं मिस कॉल के जरिए लाभार्थी कि बच्चे को प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्भय सिंह, मुख्य सेविका विमला पांडेय, पिरामल फाउंडेशन से प्रीति, मधु एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र की समस्त आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button