गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : बाल-संसद कार्यक्रम के माध्यम से 78 हज़ार लोगों ने मतदान करने की ली शपथ

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने को डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद के 1814 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा क्षेत्र के अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए बाल संसद का गठन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य दो उदेश्य थे जिसमे पहला बाल-संसद कार्यक्रम के ज़रिए हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का हिस्सा बनने के साथ-साथ प्रजातंत्र के मूल्यों और नेतृत्व के गुणों को सीखने का अवसर मिलेगा और साथ ही सामाजिक एवं भावनात्मक विकास में भी मदद मिलेगी तथा बच्चों, अभिभावक एवं समुदाय का विद्यालय के प्रति अत्यधिक जुड़ाव भी बढ़ेगा।

नये शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में बच्चों के अन्दर उमंग, उत्साह एंव जोश का संचार होगा एवं दूसरा बाल-संसद गठन की प्रक्रिया समापन के दिन पर विद्यालय द्वारा अभिभावकों, एसएमसी और समुदाय के लोगों को आमंत्रित कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन में 20 और 25 मई 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक कर शपथ ग्रहण कराना है। बाल संसद के पहले चरण में विद्यालयों के अध्यापकों ने छात्रों को बाल संसद गठन कार्यक्रम को विस्तार से समझाया और छात्रों को नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया। दुसरे चरण में शिक्षकों ने छात्रों को कार्यक्रम के प्रति उत्साहित किया, चुनाव चिन्ह, प्रचार प्रसार तथा समुदाय के लिए आमंत्रण पत्र भेज कर आमंत्रित किया।

तीसरा और मुख्य चरण में बाल संसद में वोटिंग प्रक्रिया, मतगणना और जीतने वाले प्रत्याशियों को सभी खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, स्कूल के स्टाफ, एसएमसी सदस्य, प्रधान, आगनवाड़ी कर्मी, एसएचजी, और समुदाय के अन्य सदस्यों के सामने शपथ ग्रहण कराया गया। इससे, बच्चों में लोकतंत्र के लिए बाल तंत्र का उद्देश्य, बच्चों की नेतृत्व क्षमता और अभिमुखता की कुशलता विकसित होने के साथ-साथ, सामुदायिक सहभागिता और विद्यालय में सामुदायिक मूल्यों का प्रोत्साहन किया गया। बाल संसद के माध्यम से दो लाख से अधिक परिवारों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और 78 हज़ार लोगों को मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण करवाई गई जिससे जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button