देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसिद्धार्थनगर
इं.रामफेर यादव उर्फ अंशु ने वितरित किया बाढ़ प्रभावित गांवो में खाद्य सामग्री।
भनवापुर : डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में बांटा राहत पैकेट
भनवापुर। रविवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो के लोगो में डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के भावी सपा प्रत्याशी इंजीनयर रामफेर उर्फ अंशु यादव ने खाद्य सामग्री का वितरण किया।
डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के पेंड़रियाजीत, बढ़या,वीरपुर कोहल,वीरपुर एहतमाली, बढ़या,बिलरिया, आदि दर्जनों गांवो में लोगो को आलू,दाल,चना,चीनी,लाई,तेल,आंटा, आलू, प्याज ,बिस्कुट नमकीन,माचिस आदि दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।इस दौरान रामफेर उर्फ अंशु यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में केवल जिम्मेदर बाढ़ प्रभावित गांवो का भ्रमण कर केवल सेल्फी लेकर सहायता का कोरा आश्वासन देकर चले जाते हैं।सहायता के नाम पर खाना पूर्ती की जाती है।मैं आपका पड़ोसी हूंँ और आप लोंगो के हर सुख दुख में बराबर साथ खड़ा मिलुंगा तथा हमेशा आप लोंगो के मदद के लिए तैयार हूँ।सरकार को बाढ़ से स्थायी निजात के लिए काम करना चाहिए था। अगर समय रहते शाहपुर-भोजपुर बांध का निर्माण सरकार करा देती तो आज बाढ़ के इस भयानक त्रास्दी से बचा जा सकता था।सरकार से मांग करता हूँ कि इस त्रास्दी में सरकार मदद कर राहत सामग्री वितरण करे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मलिक नफीस अहमद ,वरिष्ठ सपा नेता अजय यादव, बाबूराम यादव,सपा जिला सचिव सुरेश चंद्र यादव,कौसल किशोर वरूण,कुलदीप पांण्डेय,रिंकू मिश्रा,शेषराम यादव,वसीम अहमद,दयाराम,आदि मौजूद रहे।