गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में होगा शिक्षा मित्रों का विशाल धरना प्रदर्शन

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर/बहराइच : अस्थाई कारण जैसी मांगों को लेकर प्रदेश के लाखों शिक्षा मित्र शिक्षक दिवस के दिन लखनऊ में आंदोलन करेंगे,जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू है। रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पयागपुर के द्वारा शिक्षामित्रों की एक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में संपन्न हुई,जिसमे आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले शिक्षा मित्रों के विशाल धरना प्रदर्शन में लोगों को बढ़चढ़ हिस्सा लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रवक्ता/जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ अन्याय कर रही है,उनकी समस्याओं के निदान के लिये बनी कमेटियाँ लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नही प्रस्तुत कर सकीं | नतीजन प्रचंड महंगाई के इस दौर में आज भी शिक्षा मित्र मात्र 10 हजार रुपये में अपना गुजर बसर करने को विवश हो रहें है। इस अल्प मानदेय से शिक्षामित्रों का जीवन कितना कष्टमय व्यतीत हो रहा है,सरकार इससे अनजान बनी हुई है। सरकार के उदासीन रवैये से आहत शिक्षामित्र आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन स्थाईकरण एवं समान कार्य समान वेतन जैसी मांगों को लेकर लखनऊ में डेरा डालेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुये ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा की शिक्षा मित्रों की यह लड़ाई अब आर पार की होगी।उन्होंने शिक्षामित्रों से अपील करते हुये कहा कि मान सम्मान की इस लड़ाई में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। संगठन के जिला सचिव विनोद तिवारी ने बताया कि विकास क्षेत्र पयागपुर से 4 बसें व एक दर्जन से अधिक छोटे वाहनों से शिक्षा मित्र लखनऊ धरने में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में न्याय पंचायत वार लोगों को जिम्मेदारी सौंपते हुये शिक्षा मित्रों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कराने की बात कही गई। महिलाओं की संख्या पर विशेष बल देते हुये शिक्षामित्र कृष्णावती और तारावती कश्यप को लोगों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें धरने में शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी गई।इस अवसर पर शिक्षा मित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, शिक्षामित्र मो0 कादिर राजेंद्र चौधरी,हनुमान यादव,संतोष वर्मा,कमलेश वर्मा, सतीस यादव,योगेंद्र गुप्ता,राम खेलावन,ओमप्रकाश यादव, प्रमोद गुप्ता, सिद्धनाथ तिवारी,रामदेव,राम धीरज मौर्य,विश्वास कुमार शुक्ला,सीमा सिंह,वेदवती, सहित तमाम शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button