दबंग भूमाफियों ने चारागाह शमशान कब्रिस्तान की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर किया अवैध रूप से कब्जा
ग्राम प्रधान के तरफ से कई बार शिकायत करने के बावजूद भूमाफिया पर नहीं चला प्रशासन का चाबुक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच । तहसील पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसियाआलम में सरकारी खाली पडी जमीनो पर भूमाफियों का दिनों दिन कब्जा बढ़ता जा रहा है | ग्राम प्रधान के तरफ से शिकायत करने के बावजूद भूमाफियों पर प्रशासन का चाबुक नहीं चल रहा है जिसके चलते भूमाफियों के हौसले बुलंद है | मिली जानकारी अनुसार शमशान, चीरगाह, कब्रिस्तान, खलिहान की जमीन पर दबंग भूमाफियों ने कब्जा कर कहीं खेती किसानी तो कहीं मकान निर्माण कर सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया है वहीं एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले माफियो पर शिकंजा कस रही है वहीं परसियाआलम गांव में सरकारी जमीने लोगों के कब्जे में जा रही है | ग्राम प्रधान शब्बीर अहमद ने बताया कि इसके बारे में कई बार तहसील मुख्यालय पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन दबंग भू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं | अब देखना है कि दबंग भूमाफियो के खिलाफ कब तक प्रशासन एक्शन लेता है।