गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। किसान दिवस में उपस्थित कृषि एवं संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा खरीफ फसल की कटाई एवं रबी फसल की बुआई से संबंधित अपनी तैयारियों की विस्तृत चर्चा की गई। उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि कृषि यंत्रीकरणhjgg योजना अंतर्गत यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है जो 23 अक्टूबर तक की जाएगी। किसान अपनी आवश्यकतानुसार टोकन धनराशि जमा कर यंत्रों की बुकिंग कर लें। उन्होंने बताया कि सोलर फोटोवोल्टिक इरिगेशन पंप की भी बुकिंग पोर्टल पर जारी है। पराली प्रबंधन हेतु जनपद एवं तहसील स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सचल दस्ते धान की फसल कटाई प्रारंभ होने के साथ ही नियमित रूप से निगरानी करेंगे, कहीं भी कोई कंबाइन मशीन बिना एसएमएस के संचालित नहीं की जाएगी। उद्यान विभाग द्वारा रबी सीजन में प्याज, लहसुन एवं सब्जियां के गुणवत्तायुक्त बीजों की उपलब्धता समय से कराए जाने आश्वासन दिया गया। मखाना की खेती के भी लक्ष्य जनपद में प्राप्त हुए हैं। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत 60ः अनुदान पर 2 लाख लागत की परियोजना में किसान आवेदन कर सकते हैं। सहायक निबंधक सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक एवं यूरिया की उपलब्धता के संबंध में बताया गया। किसानों द्वारा वर्तमान समय में सब्जियों की खेती के लिए उर्वरक उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। किसानों द्वारा धान क्रय केंद्रों को बढ़ाये जाने की मांग की गई है। वर्तमान में कुल 54 क्रय केंद्र स्थापित है। इस अवसर पर उप निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, मंडी सचिव शिवनिवास यादव, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, एसएमआई अखिलेश कुमार सहित प्रगतिशील किसान एवं अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button