बस्ती : संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया औचक निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर में संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती ओमप्रकाश मिश्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में साफ-सफाई और छात्रों की उपस्थिति से संतुष्ट रहे।उन्होंने शासन के मंशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता और अधिक बढ़ाने की बात कही तथा बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अभिरुचि बढ़ाने की बात कही।छात्रों को अधिक परिश्रम करके अपना सुनहरा भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किए।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने नामांकन और बढ़ाने तथा समय से पाठ्यक्रम पूरा करने की बात कही। प्रधानाचार्य शिवकरन ने विद्यालय पर विद्यालय पर आगमन के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर रवीन्द्र कुमार उपाध्याय, विजय बहादुर वर्मा,रामबचन राम, वशिष्ट नारायण मिश्र, रणवीर सिंह, यशवंत कुमार,रामपुकार यादव, जितेन्द्र कुमार वर्मा,वीरेन्द्र कुमार, नीरज सिंह,नरेंद्र कुमार, मोती कुमार, रूपेश कुमार, शिल्पी,राजकिशोर त्रिपाठी, अनिल कुमार मिश्र, अबरार अहमद, महेश, धीरेन्द्र, शाहिद आदि उपस्थित रहे।