गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

कपिलवस्तु : सामाजिक चेतना अभियान से सिमाई क्षेत्र के पिछड़े लोग भी बन रहे हैं,आत्मनिर्भर

दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। सीमा से सटे बजहा में सरदार भगत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एसएसबी की सामाजिक चेतना अभियान अंतर्गत स्टैट बैंक वित्त के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण चल रहा था,जिसका समापन सोमवार को किया गया।समापन में पहुंचे जिला अधिकारी संजीव रंजन ने सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली अभियार्थिनियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया,शिलाई प्रशिक्षण में प्रथम स्थान कुसुम कसौधन,द्वितीय नेमसी,रोशनी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही वाली वाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शेष रहा जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी ने वालीबाल सर्विस देकर किया।

मैच अलीगढ़वा और चेरीगंवा के बीच शुरू हुआ, अलीगढ़वा टीम कप्तान अलाउद्दीन चेरीगंवा के खुर्शीद आलम ने अपनी टीम के साथ मैदान में एक दूसरे पर विजय प्राप्त के लिए जोर आजमाइश करते रहे।रोचक मैच के बीच अलीगढ़वा ने चेरीगंवा के टीम को 2- 0 से पराजित कर दिया। अलीगढ़वा से सबसे अच्छा प्रदर्शन साहिल खान ने किया वाली और डिफेंस से अपनी टीम को जीत दिलाने का श्रेय प्राप्त किया। चेरीगंवा से रशीद अहमद अपनी टीम को जिताने का भरसक प्रयास किया लेकिन हार मिली।वही प्रथम विजेता टीम को जिला अधिकारी वा पुलिस अधिक्षक अमित कुमार आनंद ने शील्ड प्रदान किया। उप विजेता को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्राफी दी गई। जिला अधिकारी ने खेल और आत्म हुनर सिलाई,वायरिंग,मैकेनि प्रशिक्षण का बढ़ावा सरकार की मंशा बताई ।आत्मनिर्भरता की ओर सिमाई क्षेत्र के पिछड़े शोषित लोग भी इस अभियान से स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रहे है,स्टैट बैंक द्वारा इनको स्वरोजगार के लिये निम्न ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रही है। स्वागत अभिनंदन कमांडेंट आर के डोगरा ने किया, संचालन महिला आरक्षी कोमल यादव ने किया। सहायक कमांडेंट शक्ति सिंह,जसवंत कुमार,कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय,चिल्हिया एसओ दीपक कुमार,मुकेश कुमार,एसबीआई आर से टी मृत्युंजय मिश्रा,पवन कुमार प्रजापति संकाय,ट्रेनर आरती गुप्ता, प्रधान संघ उपाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी,धर्मेंद्र मिश्रा,चौकी बजहा प्रभारी अरविंद कुमार, पल्टा देवी कुंवर वीरेंद्र सिंह सहित पुलिस कर्मी ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button