लोटन : जनता के पैसे बैकों में भी नही सुरक्षित, 11 लाख रुपये लेकर कैशियर फरार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
लोटन। कोतवाली क्षेत्र के ठोठरी में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा कैशियर पर पौने 11 लाख रुपये लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई शाखा प्रबंधक की तहरीर पर की है।हरिवंशपुर चौकी अंतर्गत बड़ौदा यूपी बैंक ठोठरी बाजार से सावन कुमार सिंह पुत्र शशिरंजन सिंह कैशियर बैंक से लगभग 10,71,019 रुपये लेकर फरार हो गया। घटना शुक्रवार शाम तीन बजेकी है।जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक विकास कुमार सिंह द्वारा बताया कि बड़ौदा यूपी बैंक शाखा ठोठरी बाजार में कैशियर के पद पर रोहित सिंह चौधरी नियुक्त थे, जो किसी काम वश अवकाश ले लिए थे। उनके स्थान पर क्षेत्रीय कार्यालय सिद्धार्थनगर के आदेश पर सावन कुमार सिंह को कार्य करने के लिएशाखा ठोठरी बाजार पर भेजा गया था। जहां काम कर रहे थे कि शाम तीन बजे अचानक चुपके से बैंक में रखे लगभग 10 लाख एकहत्तर हजार रुपया लेकर फरार हो गया। जब जानकारी हुई तो तो शुक्रवार को कोतवाली लोटन में तहरीर दे दिया। तहरीर मिलने के बाद लोटन पुलिस ने रुपये हड़पने सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है।कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार मौर्या का कहना है कि यूपी बड़ौदा बैंक ठोठरी बाजार के मैनेजर द्वारा तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।