रायबरेली : कांग्रेसी नेता अतुल सिंह ने चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं
दैनिक बुद्ध का संदेश
ऊंचाहार/रायबरेली। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के पूरे भक्तिन, ऊंचाहार देहात, कैथवल, बसिया का बाग, पूरे अभिमान सिंह अरखा, जसौली, सबीसपुर, कोटरा आदि गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया एवं पौधरोपण कियाद्यइस अवसर पर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार की जनता को हर प्रकार की सुविधा मिले लेकिन मौजूदा मोदी सरकार को विकास से कोई लेना-देना नहीं है, योजनाओं का नाम बदलने का सिर्फ काम मोदी सरकार करती रहती है। सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों के विकास के लिए तमाम योजनाएं चलाई। आज रायबरेली में सोनिया गांधी ने एक सबसे बड़ा हॉस्पिटल एम्स के रूप में स्थापित किया है, जिसमें हजारों लोगों का निरूशुल्क इलाज हो रहा है। सिंह ने कहा कि आप सबने जननायक राहुल गांधी को भारी मतों से विजई बनाया जिससे रायबरेली का नाम पूरे देश में प्रमुखता से लिया जा रहा है। राहुल गांधी जी गांव, गरीब, किसान, नौजवान एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की एवं बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
मोदी सरकार राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दे पाती। सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी आप सबके बारे में लगातार चिंता करती रहती हैं,आप सभी के बारे में जानकारी लेती रहती हैं।श्री सिंह ने राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत विभिन्न बूथों पर पौधरोपण किया और कहा कि पार्टी का संदेश है कि इन पौधों की देखभाल हम सबको करनी है और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने हैं जिससे वायुमंडल शुद्ध हो सके और पर्यावरण का हम सब बचाव कर सकें। सिंह ने कहा कि ऊंचाहार विधायक की निष्क्रियता के कारण यहां के लोग आज भी पाषाण कालीन जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। टूटी सड़के, गांव में बजदृबजाती नालियां और छुट्टा जानवरों से किसान हमारा परेशान है। विद्युत लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं। सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता शिवकुमार पांडे, जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,राकेश यादव,रामदत्त पांडे, विनोद मौर्य, कप्तान सिंह, गोलू अग्रहरि, देवेंद्र सिंह चौहान, कुक्कू यादव, मोहम्मद अनवर, विमल कुमार, धीरेंद्र यादव, राममिलन वर्मा, रवि सिंह, अमित मौर्य, दीपक मौर्य, मोहम्मद शमशाद, राम बहादुर सरोज, रामवती सरोज, सोनी पाल, मोहम्मद इरफान, सचिन गौतम, श्रीनाथ पाल,मोहम्मद हबीब, हरि किशन गौतम, संतोष कुमारी, बाबूलाल गौतम, राकेश चौधरी, रमेश यादव, डॉक्टर बाबूलाल मौर्य, प्रमोद विश्वकर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।