बर्डपुर : हनुमान जपते राम-राम.. तार दिया सारा जमाना से झुमा पंड़ाल
मेंहदीपुर बालाजी सेवा संस्थान रामसेवक मंडली द्वारा रविवार शाम को भंडारे का आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। मेंहदीपुर बालाजी सेवा संस्थान रामसेवक मंडली द्वारा रविवार शाम को भंडारे का आयोजन किया गया। जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही बाला जी के जयकारे लगाए। रात 10 बजे तक चले भंडारे में प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
इस दौरान सुंदर पाठ एवं भजन कीर्तन भी हुए जिसे सुनकर श्रद्धालु झूम उठे।नगर पंचायत कपिलवस्तु स्थित बुद्ध विद्या पीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर में भंडारा हुआ। केसरिया रंग में बने पंडाल में हुए कार्यक्रम की शुरूवात हुई। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम समाप्त हो गया। सांसद जगदंबिका पाल ने पूजन-अर्चन किया। शाम को गायकों ने भक्तों के साथ सुंदरकांड पाठ का वाचन किया। आरती के तत्पश्चात भजनों की अविरल धारा बही। हनुमान जपते राम-राम.. तार दिया सारा जमाना, बाबा हमको भी तारो ,वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम सियो रे, प्रभु मन बसियो रे, हरे राम,रहे रामा, भजते हनुमाना, इस मंत्र की महिमा को, सारे जग ने जाना भजन सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल, विधायक प्रतिनिधि सत्यप्रकाश राही,अमन मोदनवाल, संदीप गुप्ता,राजन पाण्डेय, अमित उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता,सुभम मोदनवाल,अजय कसौधन जिलाध्यक्ष व्यापार मंड़ल संघ आदि भक्तगण उपस्थित रहे।