उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़
गोला गोरखपुर : दिवाली की शाम सड़कों एवं चौराहे पर रही भीड़ ग्राहकों ने खूब खरीदी मिठाइयां और पटाखे
गोला गोरखपुरI गोला तहसील क्षेत्र में दिवाली के देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ मिठाई और पटाखों पर ज्यादा रही I छोटे-छोटे काशन में स्थित चौराहों पर भी दुकानों पर लंबी भीड़ रही I छोटे चौराहे से लेकर बड़े चौराहा तक कितनी अभिक्रिया हुई इसका अनुमान लगाना कठिन होगा I लेकिन दुकानदारों द्वारा इस भीड़ में ग्राहक को सामान देने और वजन के घटौली करने में तनिक भी देर नहीं की है वही गोला थाना क्षेत्र के बडगो चौराहे पर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक अमित परल नाथ स्वामी गुलशन उदयभान शर्मा इन सभी लोग दिवाली के देर शाम तक अपनी खरीदारी करते रहे I ग्राहक अपनी दिवाली की खरीदारी करने में इतने मस्त रहें की दुकान द्वारा उनके वजन की घटतोली कर एवं सामानों की सही गुणवत्ता ना होने के बावजूद भी ग्राहक ऊंचे वह महंगे दामों पर वस्तुएं मजबूर होकर दुकानदारों से खरीदारी कियाI लेकिन इस भीड़ में दुकानदार ग्राहकों के साथ त्योहारों में अपनी तिजोरी भरने में लग रहे I