गोरखपुर : श्री राम जानकी मंदिर का शिखर बनकर तैयार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। मिनी अयोध्या नगर पंचायत गोला के वार्ड नंबर 17 में स्थित देवी माता के स्थान के समीप बरसों पुराना भगवान श्री राम जानकी का मंदिर जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया था। जिसका जिर्णोद्धार हो रहा है।जिसमें शिखर बनकर तैयार हो गया है आगे मंदिर के जिर्णोद्धार के लिए निर्माण कार्य चल रहा है जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि स्व जमुना प्रसाद पुत्र स्व हरिहर प्रसाद का विचार था कि मंदिर का जिर्णोद्धार हो और मंदिर में श्रद्धालु भक्तगण भगवान श्री राम माता जानकी का दर्शन कर पूण्य के भागी बने।
इनके परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र गुप्ता ने मंदिर का जिर्णोद्धार का कार्य शुरू कराया आज मंदिर का शिखर बनकर तैयार हो गया है और जल्द ही पूर्ण रूप से भगवान श्री राम जानकी मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री गुप्ता ने बताया कि भगवान श्री राम की कृपा से मंदिर का जिर्णोद्धार का निर्माण कार्य चल रहा है जल्द ही भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और भगवान का दर्शन सभी श्रद्धालु भक्तगणों द्वारा शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर अशोक गुप्ता सुनील गुप्ता सतीश गुप्ता अनिल गुप्ता राजकुमार उर्फ राजू गौरव साहू अभय साहू विकास साहू अजीत साहू गोपाल साहू राजेश साहू संजय साहू सहित परिवार के लोग मौजूद रहे।