गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर :  आप्रशिक्षित डॉक्टर के इलाज से महिला की गई जान जांच में जुटी स्वास्थ्य टीम

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। विकास खण्ड बलरामपुर के गौरा चौराहा उतरौला रोड पर अवैध रूप से संचालित अपंजीकृत अस्पताल यादव मेडिकल हाल/सर्जिकल के संचालक प्रेम कुमार यादव पुत्र राम तीरथ यादव नौबस्ता मुडिला जनपद बलरामपुर द्वारा गलत तरीके से इलाज किए जाने के उपरांत सुषमा उर्फ कुसम उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी मनोज यादव उर्फ भोला निवासी ग्राम चौखड़ा गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक छह (06) सदस्य टीम का गठन कर जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जांच टीम के सदस्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बलरामपुर डॉ जावेद अख्तर, राजेश कुमार पाण्डेय जिला मलेरिया अधिकारी, अरविंद मिश्रा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी डीपीएम, हरियानंद सिंह वरिष्ठ सहायक शामिल थे। जांच टीम मौके पर जाकर देखा तो पाया कि यादव मेडिकल हाल/सर्जिकल का संचालक मेडिकल स्टोर की आंड में दो कमरों में अस्पताल चला रहा था। टीम द्वारा जांच किया गया तो अस्पताल।अवैध रूप संचालित किया जा रहा था। तदुपरांत पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर, प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने की सूचना थानाध्यक्ष गौरा चौराहा प्राप्त करा दिया गया है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Related Articles

Back to top button