बलरामपुर: विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र हेतु दिव्यांगजन करें आवेदन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) बनाने की परियोजना की शुरुवात की गयी है।
इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है कि देश के सभी दिव्यांगजन का समग्र डाटाबेस विकसित हो और इसके तहत भी दिव्यांगजन का एक ऐसा पहचान पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत हो, जो पूरे भारत के लिये मान्य हो। उन्होंने कहा कि विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र योजनान्तर्गत यू0डी0आई0डी0 बनवाने में दिव्यांग व्यक्ति का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार की छायाप्रति, एक फोटोग्राफ एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य है। दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों से उन्होंने अपील किया है कि वे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार की छायाप्रति, एक फोटोग्राफ, अपना हस्ताक्षर एवं मोबाइल नम्बर आदि अभिलेख के साथ ीजज//ेूंूसंउइंदबवतक.हवअ.पद एवं पर अपना ऑनलाइन आवेदन कराये या अभिलेख हस्ताक्षर के साथ कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन में उपलब्ध कराएं।