सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने किया बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। डी.एल.आर.सी. एवं डी.सी.सी. बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लोन के प्रकरण कम स्वीकृत होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये लीड बैंक अधिकारी एवं सभी शाखा प्रबन्धको को निर्देश देते हुए कहा कि ने वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लोन प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाये। किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण भी शीघ्र स्वीकृत किया जाये। किसी भी योजना के पात्र लाभार्थी को अनावश्यक परेशान न किया जाये। फसलो की क्षतिपूर्ति का भुगतान किसानो को शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सी0डी0 रेसियों बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने केसीसी एवं फसल बीमा की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रैमास जून वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत बैंको को आवंटित वित्तीय लक्ष्य रू0 4766.36 करोड़ के सापेक्ष रू0 774.01 करोड़ की उपलब्धि रही जो कुल आवंटित लक्ष्य का 16.24 प्रतिशत है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत त्रैमास जून 2023-24 में समूह का खाता खेालने का वार्षिक लक्ष्य 1083 के सापेक्ष पूर्ति 410 है एवं सीसीएल लक्ष्य 3909 के सापेक्ष 907 पत्रावलिया बैंक को प्रेषित की गयी जिसके सापेक्ष 809 समूहो को सी.सी.एल. स्वीकृत किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत शासन से प्राप्त भौतिक लक्ष्य नवीनीकरण हेतु 106036 एवं नया 72234 कुल भौतिक लक्ष्य 178270 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम त्रैमास जून 2023 में बैंको द्वारा कुल 9534 केसीसी निर्गत किये गये है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत एस.एल.बी.सी. लखनऊ से प्राप्त डाटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम त्रैमास जून 2023 तक प्राप्त कुल आवेदन 6444 के सापेक्ष रू0 100.41 करोड़ स्वीकृत/वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत युनिवर्सल सोम्पो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा फसल बीमा किया जा रहा है। खरीफ 2023 फसल हेतु कुल 46230 किसानो के बीमा हेतु रू0 3.84 करोड़ का प्रीमियम प्राप्त हुआ है। रवी 2022 सीजन में बीमा कम्पनी द्वारा 1750 कृषकोें को कुल रू. 40.20 लाख के सापेक्ष 11 किसानो के मध्य कुल रू0 5.48 लाख की धनराशि का भुगतान राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के तरफ से सब्सिडी प्राप्त होने के पश्चात कर दिया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम त्रैमास जून 2023 में जिले में ऋण जमा अनुपात 40.90 प्रतिशत है जो कि विगत वर्ष 2022-23 (37.89 प्रतिशत) से 3.01 प्रतिशत अधिक है। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, लीड बैंक अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़, समस्त बैंको के शाखा प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।