गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर: किसानों ने की लिंक नहर में पानी छोड़ने की मांग

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। बांसगांव क्षेत्र की सरयू नहर परियोजना के तहत बनी लिंक नहर कनइचा से भैसही दुबौली, बोलियां, सिधारी, डांडी खास, भरसी, माफी और चिलवां होते हुए तरैना में मिलने वाली लिंक नहर का निर्माण लगभग हो चुका है। कुछ दिन पुर्व सिधारी तक इसका ट्रायल भी हुआ था। लेकिन अभी तक इस नहर में पानी नहीं आया है।क्षेत्र की जनता जनहित को देखते हुए नहर में पानी छोड़ने की मांग की है रुठे भगवान बारिश्कर को मनाने का सारा हथकंडा फेल होने पर मायुस किसान कातर नजरों से भारत सरकार द्वारा सिचाई के लिए चलाई गई नहर परियोजना के तहत बनी लिंक नहर कनैचा से चिलवां तक करीब करीब बन कर तैयार हो गई है।

जीसे कुछ दिन पुर्व सिधारी तक ट्रायल भी किया गया था। उसकी तरफ निहार रहे हैं। कि कब इसमें पानी आएगा और हम अपनी फसल की सिचाई कर सकेंगे। सुखा का दंश झेल रहे दुबौली के किसान भाष्कर राय, बबलू राय, रामेश्वर राय, बलिया से छोटकू तिवारी, शोनू तिवारी, राजू यादव, तेजा, सिधारी से जगदीश सिंह, संजय सिंह, रमाशंकर, डाड़ी से अनिल सिंह, पवन सिंह, सुर्य पाल सिंह, राजू यादव, शैलष मिश्रा, भरसी से राजकुमार मिश्रा, राम मिलन विश्वकर्मा, मेवा लाल, माफी से भवानी प्रसाद निषाद, रतेश श्रीवास्तव, चिलवां से राम सनेही चन्द, रणवीर चन्द, अभिमन्यु चन्द आदि ने जनहित को देखते हुए जहाँ तक नहर तैयार है। वहां तक नहर में पानी छोड़ने की मांग की है

Related Articles

Back to top button