गोंडा : सवेरा परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक पार्थिव पूजन में 195 जोड़ों ने भाग लिया
दैनिक बुद्ध का संदेश
नबाबगंज/गोंडा। लोलपुर फोरलेन हाईव के किनारे स्थित रॉयल हेरीटेज होटल के हाल मे रविवार को अयोध्या के सवेरा परिवार द्वारा सामूहिक पार्थिव पूजन का आयोजन किया गया जिसमे 195 जोङो ने पूजन मे भाग लेते हुए विद्वान आचार्याे के मंत्रोच्चारण मे जलाभिषेक किया। पूर्व सासंद केतकी सिंह भी पूजन मे भाग लिया। पूजन के समापन पर चेयरमैन डा सत्येन्द्र सिंह, प्रोफेसर डा संग्राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायन सिंह, चौकी प्रभारी संजीव सिंह समेत अनेक लोगो को धर्म ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया गया। सवेरा परिवार के मुखिया आचार्य शिवेन्द्र ने श्रद्धालुओ को पार्थिव पूजन की महिमा बताते हुए कहा की शिव पुराण के अनुसार कलियुग मे यह पूजन ही एकमात्र ऐसी विधा है जिसके द्वारा मां जगदम्बा और शिव भगवान को प्रसन्न करने भोग और मोक्ष सहित सब कुछ पाया जा सकता है।
उन्होने कहा की लिंग पुराण और शिव महापुराण मे भी धन – पुत्र के प्राप्ति के लिए पार्थिव पूजन का वर्णन है। संस्था के समाजिक सरोकारो पर प्रकाश डालते हुए आचार्य ने कहा की 11 वर्षाे से जगह-जगह निरन्तर पार्थिव पूजन के आलावा पर्यावरण और संस्कृति संरक्षण के लिए भी संस्था निरन्तर कार्य कर रही है उन्होने कहा की गौरैया पक्षी के संरक्षण के लिए सवेरा परिवार द्वारा अबतक दो हजार घोसले वितरित किए गए है। संस्था नव ग्रह वाटिका और हरिशंकरी का पौध भी बङे पैमाने पर रोपित कराया गया है। कार्यक्रम के संयोजन मे राजीव त्रिपाठी, एडवोकेट जगदमबा सिंह, शक्ति सिंह ने विशेष सहयोग किया उपस्थित लोगो मे विवेक पाण्डेय, अनूप सिंह, वीरू कसौधन, विनय गुप्ता रहें।