रायबरेली : भाजपा नेताओं ने भ्रमण कर बांटे फिर मोदी सरकार का पत्रक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
ऊंचाहार/रायबरेली। भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत बुधवार को ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में भाजपाई चिलचिलाती धूप में सड़क पर नजर आए। भाजपा नेताओं ने नगर का भ्रमण करके फिर मोदी सरकार का पत्रक वितरित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं। इस दौरान ओबीसी नेता कौशल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के शानदार काम से आम जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है। अबकी बार चार सौ पार का संकल्प अब भारतीय जनमानस कर चुका है। भाजपा ने जिस तरह गरीब, किसान, महिलाओं और समाज के पिछड़े तबके के लिए काम किया और उसको जन जन तक सुलभ कराया है, उससे आम जनता उत्साहित है।
पूरे देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर भाजपा सरकार व 400 पार बनने का माहौल बना हुआ है। भाजपा नेता ने लोगों से अपील की कि इस लोकतंत्र के महायज्ञ में सभी लोग अपना योगदान दें और फिर से भाजपा सरकार बनने के लिए आगे आए। नगर के अलावा भाजपा नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के गांव उमरन, खिली का पुरवा, रायपुर में भी भ्रमण किया है। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राधेश्याम सोनी जिला महामंत्री राजू यादव, गुड्डू यादव, सुनील, श्याम सोनी, गुड्डन यादव, अजय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।