गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : बाढ़ में घरों में फसे पीड़ितों की में जुटे ग्राम प्रधान रामनरेश

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। बाढ़ के भीषण तांडव ने विकासखंड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत अल्ली भिटौडी को टापू बना दिया है। बाढ़ ने ग्रामीणों की जमा पूंजी को बहा ले गई है बाढ़ से घिरे ग्रामीण भूखे प्यासे पानी हटने का इंतजार कर रहे हैं बाढ़ के तांडव से खरीद गांव के 2 दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की झील का बुरी तरह से प्रभावित हुई है ग्राम प्रधान राम नरेश यादव लगातार बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटे हुए हैं बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को साथी सहयोगी यों के साथ पानी में घुसकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने एवं खाने की व्यवस्था करा रहे हैं राप्ती नदी के किनारे गांव बसा होने के कारण भयंकर बाढ़ ने जनों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है।

हंसने पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं घरों में रखे राशन एवं अन्य गृहस्थी के सामान बाढ़ में बह गए हैं ग्रामीण दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं ग्राम प्रधान ने भी सहयोग के साथ साथ सदर विधायक के सहयोग से लंच पैकेट देकर सहयोग में जुटे हुए हैं शनिवार को एक दर्जन ग्रामीणों को विधायक ने लंच पैकेट दिया है वही ग्राम प्रधान निजी सहयोग से लगातार ग्रामीणों को मदद में जुटे हुए हैं बाढ़ में बीमारियां भी तेजी से पांव पसार रही हैं इसके लिए स्वास्थ विभाग के सहयोग से प्रधान द्वारा दवा किट भी वितरित की जा रही है इस दौरान राम लोटन जमुना प्रसाद रामदीन चुन्नू प्रसाद मुस्लिम मंगरे सुमिरन आदि बाढ़ पीड़ितों को प्रधान ने लंच पैकेट देकर उनकी सेवा में जुटे हुए हैं प्रधान ने हल्का लेखपाल को बाढ़ में हुए क्षति से भी अवगत कराते हुए ग्रामीणों को आर्थिक मुआवजा के साथ आवास आज देने के लिए भी प्रयासरत हैं।

 

Related Articles

Back to top button