गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

प्रेम प्रसंग में युवक व युवती नें दी जान, सोनभद्र

ग्राम पंचायत सिरसिया ठकुराई के सोनपुर की घटना, पुलिस मामले की छान बीन में जुटी


करमा ब्लाक के ग्राम पंचायत सिरसिया ठकुराई के सोनपुर में उस समय हणकम्प मच गया जब किसी युवक व युवती के शव की चर्चा हुई मजदूरो नें देखा व गांव वालों व पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जूट गयी घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे की बतायी युवक पंकज पुत्र कमला चौहान उम्र लगभग 22 वर्ष घोरावल थाना अन्तर्गत मोराही गांव के बताये गये दोनों रिस्ते में चचरे भाई बहन पटिदारी से लगते थे इन दोनों की एक चचेरी बहन की शादी सोनपुर में हुई है वो दोनों प्रेमी यहा आ गये इनकी चचेरी बहन ने बताया कि हमारे घर नही आये थे इन दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके सम्बन्ध में 2022 में युवती के परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं मौके पर पहुंचे सी ओ घोरावल दद्दन प्रसाद ने बताया कि मौके पर पेट्रोल, जैकेट, माचिस, फिटकरी, कम्बल मिले आत्म हत्या प्रतीत होती है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।

Related Articles

Back to top button