गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

गोष्ठी में आपसी सहयोग को लेकर हुई चर्चा, सोनभद्र

 

आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार की मौजूदगी में थाना शक्तिनगर पुलिस व थाना विन्ध्य नगर पुलिस द्वारा सीमावर्ती जनपदों से आगामी चुनाव को सकुशल एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न कराये जाने हेतु सीमा पर कड़ी निगरानी, अवांछित तत्वों एवं अवैध पदार्थ के आवागमन पर रोक तथा इंटर स्टेट अपराधियों की लिस्ट का आदान-प्रदान एवं उनकी निगरानी हेतु विचार-विमर्श किया गया तथा गोष्ठी में एक-दूसरे के मध्य आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की गयी ।

Related Articles

Back to top button