संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग हजारों की सामान जलकर राख, सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थिति में कच्चे मकान में लगी आग हुई हजारों की छती
रामगढ़ सोनभद्र पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुल्लीडाड (बरबसपुर) गुरुवार को ।गांव में दोपहर मे संदिग्ध परिस्थिति में कच्चे मकान में आग लग गई आग लगने से घर में रखे गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया मिली जानकारी जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार पुत्र लालचंद भारती उम्र 30 वर्ष निवासी गुल्लीडाड(बरबसपुर) के कच्चे मकान में आग लग गई आग के चपेट मे पास में झोपडी में आग लग गई देखते ही देखते आग चारों तरफ़ फ़ैल गई घर मे रखे गृहस्थी का सामान जलने लगा शोरगुल मचाने पर गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़कर पहुंचे जहां घर का गृहस्थी का सामान और झोपड़ी जल रहा था ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगें झोपड़ी में बधी भैंस आग की चपेट में आकर जलने लगी जिसे भैंस की मौत हो गई आग व भैस बचानें में धर्मेंद्र भारती और उसकी मां सुमन भारती बुरी तरह झुलस गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा में भर्ती कराया गया गुल्लीडाड के ग्राम प्रधान लाल बहादुर ने मौके पर पहुंचकर के तत्काल पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी मौके पर पन्नूगंज पुलिस पहुंच करके ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया तब तक घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।