गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों नें किया प्रदर्शन, सोनभद्र

बिल्ली मारकुंडी ग्राम सभा के टोला खैरटिया स्थित हरिजन बस्ती में इन दिनों पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वही ग्राम प्रधान की अनदेखी से आजिज आकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अपना दल एस के जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच शिवदत्त दुबे ने बताया कि खैरटिया में डीह बाबा, बालू टोला, हरिजन बस्ती आदि टोलो के दर्जनों हैंडपंप कई माह से खराब पड़े हुए है। ग्राम प्रधान से बार बार आग्रह करने के बावजूद हैंड पंपों की मरम्मत नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट बना हुआ है। श्री दुबे में बताया कि बार बार इसकी सूचना प्रधान के अलावा ग्राम सचिव, तथा सहायक खंड अधिकारी को दी गई लेकिन फिर भी पानी की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। यही नहीं इस भीषण गर्मी में पशुओं के लिए जल संकट बढ़ गया है। पानी को लेकर पूरे खैरटिया टोला में हाहाकार मचा हुआ है।इसके वावजूद टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई भी नही कराई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान जी सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल योजना का लाभ भी जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। बस्ती में बना सरकारी शौचालय भी पानी के अभाव में बंद पड़ा हुआ है । ग्रामीण खुले में शौच करने के लिए विवश है।प्रधान की उदासीनता के कारण आज तक इस टोला में हर घर नल योजना को लागू नहीं कराया जा सका। बस्ती में ग्रामीण एक एक बूंद पानी के लिए तरस जा रहे है। चारो ओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से बनारसी भारती, राजेंद्र भारती, अमर, चंद्रबली गौतम, राजेश, ओंकार, रवि, सुरेंद्र, राहुल, सियाराम, रामरूप, तारा, मीना देवी, सुनीता, किरण, नेहा, नैना, प्रियंका, प्रिया, स्नेहा, मुन्नी, पार्वती, सरिता, बसंती, अनीता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button