सोनभद्र
2 अक्टूबर से प्रारंभ होगी करमा की एतिहासिक रामलीला,,, सोनभद्र
करमा बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम लीला का मंचन 2 अक्टूबर से प्रारंभ होगा श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष रामपति पटेल नें बताया कि सारी तैयारियां हो चुकी है 12 अक्टूबर को दशहरा मेले का आयोजन 13 को भरत मिलाप का कार्यक्रम पूर्व की भांति होगा शाम को राम राज्याभिषेक के बाद रामलीला का समापन होगा वही रामलीला समिति के सह संचालक जितेन्द्र शुक्ला नें बताया कि तैयारी के क्रम में हनुमान मंदिर मदैनिया में पात्रों का रिहल्सल कराया जा रहा है।