पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन,दिये गये प्रमाण पत्र, सोनभद्र
सोनभद्र। डायट परिसर में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ जिसमें बेहतर प्रशिक्षण के दौरान प्रदर्शन दिखाने व प्रशिक्षण में जागरूकता दिखाने पर शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया प्रमाण पत्र।
प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट प्रचार प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया इस दौरान उनके द्वारा मौजूद अध्यापक अध्यापिकाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई डिजिटल युग से जुड़े सभी टेक्नोलॉजी बिंदुओं को आसानी पूर्वक बताते हुए महत्वपूर्ण योगदान बच्चों के जीवन में देने के लिए किया गया प्रेरित। वही अंतिम दिन प्रशिक्षण देने वाले एआरपी करमा राधेश्याम पाल, अरविंद दुबे, मनीष पटेल, वर्षा वर्मा द्वारा वहां मौजूद उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं को बताया गया कि
विज्ञान विषय की शिक्षण कार्य को सरल एवं रुचिकर बनाने के लिए बीते पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी कोडिंग और कंप्यूटेशनल थिंकिंग प्रशिक्षण का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ। जिसमें सभी शिक्षकों कंप्यूटर का परिचय एवं उसका जीवन में उपयोग, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, कला एवं गणना करने हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। वर्षा वर्मा द्वारा शिक्षकों को आज टेक्नोलॉजी के युग में कंप्यूटर के महत्व के विषय में जागरूक किया तथा यह संबोधित किया कि सभी शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को भी कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के विषय में जानकारी प्रदान करें।
इस मौके पर
शिक्षक सुरेश कुशवाहा, नवीन सिंह ,प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, सर्वेश कुमार ,ममता ,भारती पटेल, अनुपमा सिंह ,गायत्री त्रिपाठी ,दुर्गा रानी, प्रियंका श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।