सोनभद्र
हज यात्रा आवेदन की अन्तिम तिथि 9 सितम्बर इच्छुक करें आवदेन,, सोनभद्र
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि हज यात्रा वर्ष 2025 हेतु आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 13 अगस्त.2024 से प्रारम्भ है व आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक-09 सितम्बर2024 है। इच्छुक व्यक्ति हज-2025 हेतु वेबसाइट https://www-hajcommittee.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक आवेदक आवेदन फार्म भरने से पूर्व गाइडलाइंस व घोषणा पत्र अवश्य पढ़े। आवेदक के पास अन्तराष्ट्रीय पासपोर्ट जो आवेदन के अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो व पासपोर्ट की वैद्यता 15 जनवरी 2026 तक हो आवेदन कर सकते है। आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई हेतु जनपद के हज ई-सुविधा केन्द्र, मदरसा दारूल उलूम कादरिया नूरिया बघाड़ू, सोनभद्र व हज ट्रेनर 2024 श्री मोहम्मद तलहा के दूरभाष नम्बर-7355152821 पर सम्पर्क कर निस्तारण कर सकते है व निःशुल्क आवेदन भी करा सकते है।