सोनौली: बरसात के लिए सूखे खेत में अल्लाह पाक से कर रहे दुआ- वीडियो वायरल
दैनिक बुद्ध को संदेश
सोनौली। बरसात न होने के कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। किसान खासा परेशान है। धान की फसलें खेतों में सूख रहे हैं। ऐसे में जहां गांव गांव में बरसात के लिए विभिन्न तरह के टोटके किए जा रहे हैं,
वहीं दूसरी तरफ लोग मंदिर, मस्जिद सहित खेतों में अपने -अपने धर्म के अनुसार इष्ट देवताओं से बरसात के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी क्रम में सोनौली थाना क्षेत्र के सोनौली कस्बे के एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पूरे शिद्दत के साथ सूखे खेत में बैठकर दुआ करते नज़र आ रहे हैं। उनका कहना है या अल्लाह हम पर बारिश बरसा क्योंकि बारिश न होने से तेरे बंदे परेशान हाल हैं, चरिंद परिंद बेहाल है, खेतियां सुख रही हैं, गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। या अल्लाह हम पर रहम फरमाकर बारिश बरसा दे ताकि लोगों को सख्त गर्मी से निजात मिले लोग अपनी खेती बारी कर सकें। खेत में इबादत करते हुए एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह व्यक्ति कहीं और के नहीं आपके सोनौली कस्बे के निवासी वकील अहमद हैं, जो अल्लाह पाक से खेत में बैठकर इबादत करते हुए बरसात के लिए दुआ कर रहे हैं।