सोनभद्र
करमा ब्लाक के भरकवाह बुथ पर ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार,, सोनभद्र
करमा ब्लाक के भरकवाह बुथ पर लोगों ने किया मतदान बहिष्कार
करमा ब्लाक अन्तर्गत भरकवाह में ग्रामिणों नें मतदान का बहिष्कार किया लगभग 8.30 सुबह तक एक भी मतदान नही हुए थे प्रशासन नें समझाने का प्रयास किया कुछ जन प्रतिनिधियों ने समझाया ग्रामिणों का कहना था कि रेलवे क्रासिंग न होने से हम लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है लेकिन जन प्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता लगभग 11.30 तक 8 मतदान होने की सुचना मिली कुछ जन प्रतिनिधि समझाने बुझाने में जुटे रहे। बताया गया कि 4 बजे शाम से मतदान देना लोग प्रारंभ किये।