गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मे रामलीला सह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
मसीना/सिद्धार्थनगर।अधर्म पर धर्म की जीत और बुराई के नाश प्रतीक दशहरा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इसी दौरान मसीना मे स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसीना स्कूल मे रामलीला सह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण और सीता का बाल रूप बनाकर रामलीला का आयोजन हुआ. उसके बाद सीता हरण के बाद रावण दहन कार्यक्रम किया गया. छोटे-छोटे बच्चे राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता के साथ मां शक्ति के नौ स्वरूप का रूप धारण किए दिखाई दिए. स्कूल में रामलीला आकर्षणका केंद्र बना रहा. स्कूल की प्रिंसिपल रेव शालिनी एम मोसेस ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर इन बच्चों को रावण दहन के बारे में बताया गया

और नाटक का मंचन करते हुए पूरे रावण दहन की प्रक्रिया बखूबी निभाई गई. आमजन में भी यह संदेश दिया गया कि बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा होती है. हमेशा सत्य के रास्ते पर चलकर आप भविष्य में कुछ कर सकते हैं और कामयाबी पा सकते हैं. इस मौके पर स्कूल की निदेशक डा सुशीला सिंह ने कहा कि हमें रामायण से सीख मिलती है कि राम के आदर्शों पर चलकर अपने परिवार को एकता के सूत्र में बांधना चाहिए और रावण रूपी मन की बुराईयों का दहन।

Related Articles

Back to top button