रायबरेली : चार सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सोपा ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। 4 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है साथ ही अघोषित बिजली कटौती नहरे में पानी ना आने से नाराज कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जुन पासी के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसियों ने विधानसभा सालोंन तहसील में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए अल्टीमेट भी दिया है कि सलोन विधानसभा में अघोषित बिजली कटौती हो रही है बरसात न होने के कारण पानी की समस्या से किसान जूझ रहे हैं नेहरो में पानी नहीं दिया जा रहा है
आवारा पशुओं की सुनिश्चित व्यवस्था नहीं हो रही है जिससे कि आए दिन किसान आवारा पशुओं का शिकार बन रहे हैं खाद्य की कालाबाजारी को बंद करने व सभी समितियां में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे कई गंभीर किसान हितैषी मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे पूरी करने की बात कही वही अल्टीमेटम देते हुए यह भी कहा कि अगर सरकार व शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।