गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

अवैध परिवहन पर लगाया जायेगा प्रभावी नियंत्रण,, पुलिस अधीक्षक,, सोनभद्र

 

 

जिलाधिकारी   बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक   अशोक कुमार मीणा द्वारा संयुक्त रूप से -21.09.2024 कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में खनन पट्टा धारकों व क्रेसर संचालकों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्रेसर संचालक व पट्टा धारकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रेसर संचालक व खनन पट्टा धारक अपने क्षेत्रों में साईनिज बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवा दें, बिना माईन टैग लगे वाहन जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन, अवैध परिवहन व एम0एम0-11 का उल्लंघन न होने पाये, उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में खनन का कार्य निर्धारित मानकों व शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित स्थल पर ही किया जाये, यदि बिना परमिट/फर्जी परमिट के खनन सामग्री से लदी कोई भी वाहन व ओवर लोड वाहन पकड़ा जाता है, तो उस वाहन मालिक/ड्राइवर और सम्बन्धित क्रेशर/पट्टाधारक पर कार्यवाही की जायेगी। फार्म-सी, एम0एम0-11 यदि फर्जी पाया जाता है, तो सम्बन्धित के दोषी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार मीणा ने कहा कि अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जायेगा शासन की मंशा के अनुरूप, पासर के माध्यम से गाड़ियों को पास कराने की शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने कहा कि खनन व क्रेशर क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से क्रेशर संचालक व खनन पट्टा धारक लोडिंग प्वाइंटों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें, कैमरों को सही दिशा में लगाया जाये, जिससे कि खनन क्षेत्रों के बेहतर ढंग से निगरानी हो सके, बिना माईन टैग लगे वाहनों के माध्यम से अवैध परिवहन न किया जाये और सिक्योरिटी नम्बर प्लेटों का उपयोग किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रेशर संचालकों व पट्टा धारकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुनें और कहा कि नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण ज्येष्ठ खान अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा, उन्होंने कहा कि क्रेशर संचालक व पट्टा धारक पूरी ईमानदारी के साथ व्यवसाय करते हैं, प्रशासन उनका शासन की मंशा के अनुरूप हर संभव सहयोग करेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)  सहदेव कुमार मिश्र, ज्येष्ठ खान अधिकारी  शैलेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button