सोनभद्र
अखिल भारतीय बियार समाज ने बियार समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, सोनभद्र
* बियार जाति को अनूसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर बुद्धवार को राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा| उत्तर प्रदेश के बियार जाति को पिछडी जाति से अनुसूचित जनजाति के सूची मे शामिल कराने हेतु अखिल भारतीय बियार समाज के राष्ट्रीय सचिव एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उनके लखनऊ सरकारी आवास पर संजीव कुमार गोड़, राज्य मंत्री, समाज कल्याण विभाग मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार से भेट कर पत्र देकर मांग रखा,बताया कि कैमूर रेंज सोनभद्र सहित विन्ध्य क्षेत्र सहित अन्य जनपद की सामाजिक,आर्थिक,नृजातीय संर्वेक्षण करने हेतू मांग पत्र दिया! साथ में .ब्लाक प्रमुख,म्योरपुर मानसिंह गोड़ व बालकुमार बियार, शमसेर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे|