उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पकड़ी बाजार की टीम ने धुसरी को नौ विकेट से हराया
दैनिक बुद्ध का संदेश
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के जुडीकुइयां गांव में आयोजित स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को तीसरा क्वाटर फाइनल मैच धुसरी एवं पकड़ी के बीच खेला गया। इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पकड़ी की टीम ने नौ विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पकड़ी की टीम ने पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धुसरी की टीम ने आठ ओवर एवं सात विकेट के नुकसान पर 69 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी पकड़ी बाजार की टीम ने पांच ओवर एवं दो विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए। इस मैच में 29 रन और दो विकेट लेने वाले थे अजय को मैन ऑफ द मैच दिया गया।