बलरामपुर : सीडीओ ने किया पीएचसी इमिलिया कोडर का लोकार्पण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर हिमांशु गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमिलिया कोडर का लोकार्पण फीता काट कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इमिलिया कोडर में पीएचसी का लोकार्पण होने से यहां की जनता को उनके घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि पीएचसी के खुलने से स्थानीय लोगों को प्रसव, टीकाकरण जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा डॉ विजय कुमार, सीएचसी तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज के प्राचार्य राम कृपाल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।