Uncategorizedसोनभद्र
साइबर क्राइम टीम द्वारा शिकायत कर्ता के खाते से गायब पैसे को दिलवाया गया वापस,, सोनभद्र
*थाना ओबरा की साइबर क्राइम टीम द्वारा शिकायत कर्ता के खाते से फ्राड हुए 30000/- रुपये दिलवाये गये वापस ~*
दिनांक 12.03.2024 को आवेदक राजेश कुमार शर्मा पुत्र स्व0 शम्भूनाथ शर्मा निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र थाना ओबरा जनपद सोनभद्र पर एक तहरीर दिया गया कि आवेदक के साथ 30000/- रुपये का साइबर फ्राड कर लिया गया है। शिकायत के उपरान्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशानुसार थाना ओबरा की साइबर क्राइम टीम द्वारा आवेदक के किये गये शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक का संपूर्ण धरराशि आवेदक के खाते में वापस कराई गई। जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया